इंदौर(Indore) : इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 305.9 मिलीमीटर (12 इंच) से अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 776.9 मिलीमीटर (साढ़े 30 इंच) से अधिक औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 471 मिलीमीटर (साढ़े 18 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
Read More : स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत सब को मिलेंगा लोन, ये बात कही सीएम शिवराज ने
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 906.7 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 650 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 777.3 मिलीमीटर, देपालपुर में 870.6 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 679.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 400.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 464.9 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 496.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 447.8 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 545.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।