Indore: रीगल चौराहे पर नीमच आदिवासी को दी श्रद्धांजलि

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2021

इंदौर~ नीमच में हुवे आदिवासी स्व.कन्हैयालाल (काना) जी की निर्मम हत्या से आदिवासी समाज मे भारी रोष है। आज आदिवासी समाज द्वारा गाँधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। श्रद्धांजलि सभा मे शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि सरेआम आदिवासी की हत्या भाजपा सरकार की नाकामी का प्रतीक है।

Also Read: MP: गौ की सेवा कर कांग्रेस ने मनाई जन्माष्टमी, गौरक्षा का लिया संकल्प

बाकलीवाल ने कहा जिस तरह से कन्हैया लाल जी की नृशंश हत्या हुई उसकी जितनी निदा की जावे कम है,भाजपा सरकार में क़ानून व्यवस्था नही के बराबर है,आज मध्यप्रदेश में जंगल राज है। श्रद्धांजलि सभा मे शैलेश गर्ग,संजय बाकलीवाल,सत्यनारायण सलवाड़िया,इम्तियाज बेलिम राशिद खान,जौहर मानपुरवाला काँग्रेस की और से उपस्थित थे। आदिवासी समाज की और से पूर्व पार्षद रायमुनि भगत,सोनू भगत संतोष भगत,लीलाधर मारआपा,लालसराम प्रधान,प्रियंका भगत,मोना भगत,मनीषा भगत आदि उपस्थित थे।

Indore: रीगल चौराहे पर नीमच आदिवासी को दी श्रद्धांजलि
Indore: रीगल चौराहे पर नीमच आदिवासी को दी श्रद्धांजलि

शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने हत्या पर गहरा शौक व्यक्त किया एवं मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,सभी उपस्थित ने गाँधी प्रतिमा के नीचे मोमबत्ती लगाकर स्व कन्हैया लाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।