Indore: 9 और 10 को होगा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का प्रशिक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 6, 2021

Indore, 06 नवम्बर,2021
विभिन्न जिलों में नव-पदस्थ जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का विभागीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 9 एवं 10 नवम्बर को भोपाल में होगा। प्रशिक्षण विंध्याचल भवन, विकास आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में रखा गया है। प्रशिक्षुओं को 8 नवम्बर को प्रशासन अकादमी में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने बताया कि प्रशिक्षण में महात्मा गाँधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई स्वच्छ भारत मिशन, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विषय शामिल रहेंगे।