Indore: TI मॉल ने कॉलोनी के रहवासियों का जीना दूभर कर दिया

Akanksha
Updated on:

अर्जुन राठौर

इंदौर (Indore) के साउथ तुकोगंज इलाके में टीआई मॉल (TI Mall) बना हुआ है यह मॉल इस बात का सबूत है कि इंदौर शहर में नियम कानून कायदे सब की धज्जियां उड़ा सर रसूख के दम पर कोई भी निर्माण किया जा सकता है ।

पूरी तरह से आवासीय क्षेत्र में बने इस मॉल का निर्माण भी आवासीय भूमि पर ही किया गया है एक जमाने में यहां पर उद्योगपति प्रेम कॉलोनी रहा करते थे उनके बेटे मनीष कॉलोनी ने इस आवासीय प्लाट पर टीआई का निर्माण करने की योजना बना डाली और इसके साथ ही शुरू हुआ इंदौर शहर का सबसे गंदा खेल जिसमें हाउसिंग बोर्ड से लेकर नगर निगम और अन्य तमाम सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी और पैसे के प्रभाव के दम पर टीआई माल का निर्माण कर लिया गया बाद में पूरा मामला आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा में भी पहुंचा लेकिन इसके अलावा एक जो सबसे बड़ा अपराध हुआ है वह यह है कि इस मॉल के पीछे बनी साउथ तुकोगंज की कॉलोनी के रहवासियों का मॉल के कारण जीना कठिन हो गया ।

ALSO READ: Indore News: बकायेदारों के विरुद्ध चलेगा जब्ती/कुर्की अभियान- आयुक्त

यहां के रहवासियों के लिए यह माल सबसे बड़ा न्यूसेंस साबित हुआ क्योंकि पार्किंग की समस्या के साथ ही उनके शुद्ध हवा वेंटीलेशन का सुख का अधिकार भी छीन लिया गया मॉल के पीछे जितनी भी मल्टी बनी हुई है उनके रहवासी इस मॉल को दिन रात को कोसते हैं क्योंकि उनके सामने एक विशाल दीवार है उसके अलावा कुछ भी नहीं है जब प्रेम कालानी यहां पर रहते थे तो एमजी रोड पूरा दिखाई देता था लेकिन उनके बेटे की बाजीगरी ने इस पूरे क्षेत्र को बर्बाद करके रख दिया और शायद यही कारण है कि मनीष कालानी भी माल बनाने के बाद बर्बाद हो गए और उन्हें यह माल बेचना बेचना पड़ा इसके अलावा बाईपास पर बनाया जा रहा उनका मॉल भी बर्बाद हो गया । जबलपुर में भी उन्हें अपना मॉल बेचना पड़ा यानी कुल मिलाकर लोगों की बद्दुआ ,कानून कायदों की धज्जियां के बाद जो मॉल बना उसे भी वे अपने पास नहीं रख पाए।

लेकिन साउथ तुकोगंज के रहने वाले आज भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें मॉल के कारण हो रही दिक्कतों से प्रशासन कभी तो छुटकारा दिलाएगा ।