इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर में फुटपाथ किनारे लगे लीटरबीन में किसी भी प्रकार का घरेलू व अन्य तरह का कचरा डालने वालो के विरूद्ध लगातार निगरानी रखते हुए, स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रो में लगातार मॉनिटरिंग रखी जा रही है, इसी क्रम में झोन 07 वार्ड 29 के अंतर्गत गोल्डन गेट के पास लगे लीटरबीन में रोजाना बायो मेडिकल वेस्ट डालने की जानकारी प्राप्त होने पर सीएसआई राम मनोहर गौसर द्वारा अपने अधीनस्थो को उपरोक्त उल्लेखित लीटरबीन में बायो मेडिकल वेस्ट डालने वालो की निगरानी करने के निर्देश दिये गये।
Must Read: MP: कोरोना काल में रखे कर्मचारियों को हटा रही सरकार, कांग्रेस का तंज- ये हैं Use And Throw पालिसी
जिस पर विगत दिवस निगम द्वारा गोल्डन गेट के पास लगे लीटरबीन में बायो मेडिकल वेस्ट डालते हुए, डॉ. प्रमोद जैन इंटीग्रेटेड क्लिनिक के कर्मचारी को निगम की टीम द्वारा पकडा गया। उक्त जानकारी सीएसआई राममनोहर गौसर, सहायक सीएसआई जयकिशन नागर, वार्ड प्रभारी दरोगा सुनिल सिंदल, एनजीओ की टीम फीडबेक के माध्यम से डॉ. प्रमोद जैन के इंटीग्रेटेड क्लीनिक किंग डेयरी स्कीम नंबर 54 विजय नगर के पास जाकर लीटरबिन में मेडिकल वेस्ट डालने पर रूपये 21 हजार का स्पॉट फाईन कर समझाईश दी गई।