प्रहलाद दिव्यांग ट्राफी का 6वां मैच, इंदौर ग्रामीण ने इंदौर संभाग को हराया

bhawna_ghamasan
Published on:

दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाले अंतर संभागीय प्रहलाद दिव्यांग क्रिकेट ट्रॉफी 2023 का दिनांक 08 अक्टूबर 2023 का छठवा मैच ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल ग्राउंड इंदौर मे हुआ। दिवंगत दिव्यांग खिलाड़ी प्रहलाद बंजारा की याद में हर साल खेली जा रही ट्रॉफी का आज का मैच इंदौर संभाग वर्सेस इंदौर ग्रामीण के मध्य खेला गया। इंदौर संभाग के कप्तान अनिल गुर्जर ने टास जीत कर पहले फ़ील्डिंग का फैसला लिया जिसके जवाब मे इंदौर (ग्रामीण) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर के सामने 20 ओवर मे 144 रनो का लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज शिवजी ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 32 , जर्मन 25, लोकेंद्र आर्य, 15 एवं श्याम डावर 12 रन बनाये। इंदौर की तरफ से सूरज कुशवाहा ने 4, एवं अमन अंजना ने 2 विकेट प्राप्त किया।

जबाबी पारी खिलने उतरी इंदौर संभाग की टीम मात्र 75 मे अनिल चौहान के घातक गेंदवाजी के आगे ढेर हो गई और मात्र 12 ओवर में ही 10 विकेट गिर गए l सूरज कुशवाहा ने सर्वाधिक 16 रन बनाए.मैंन आफ द मैच अनिल चौहान रहे । इस उपलक्ष पर इंदौर डिवीज़न दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जयप्रकाश मिश्रा ने आई पी अम कॅरिअरस एवं ऑर्क्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट कोचिंग का आभार जताया।एवं बताया कि जी जिस प्रकार से जन सहयोग दिव्यांग क्रिकेट को मिल रहा है निश्चित तौर पर आने वाला समय इन दिव्यांग खिलाड़ियों का है एवं दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन लगातार में दिव्यांग खिलाड़ियों के हित में प्रयास करता रहेगा.