इंदौर दिनांक 16 अप्रैल 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर में जल संरक्षण के साथ ही भू जल स्तर को बढाने के संबंध में सीटी बस आफिस में झोनवार समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, जलप्रदाय, जलयंत्रालय के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त झोनल अधिकारी व सहायक यंत्री व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत इंदौर शहर के भू जल स्तर बढाने के साथ ही शहर में स्थित कुऐ-बावडी की सफाई व तालाबो की चैनल की सफाई के संबंध में झोनवार चिहित स्थानो की समीक्षा की गई। आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि वर्षाकाल के दौरान शहर के ऐसे स्थान जहां पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, साथ ही जल जमाव के क्षेत्रो में रिचार्ज पीट के माध्यम से शहर का भू जल स्तर बढाने के लिये झोनल अधिकारियो द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्र में चिंहित स्थानो पर रिचार्ज पीट का निर्माण करने एवं झोन क्षेत्र में बंद पडे बोरिंग को रिचार्ज पीट के माध्यम से वॉटर रिचार्जिंग करने के संबंध में झोनवार स्थानो की समीक्षा की गई।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये झोनल अधिकारी द्वारा बनाये गये प्रेजेटेशन को देखा तथा किस प्रकार से झोन क्षेत्र में स्थित खुले मैदान, उद्यान व ऐसे स्थान जहा ंपर जल जमाव होता है, उन स्थानो पर रिचार्ज पीट के माध्यम से किस प्रकार से भू जल स्तर को बढाया जा सकता है के ंसबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा समस्त झोनल अधिकारियेा को यह भी निर्देशित किया गया कि झोनल अधिकारी अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्र में यह भी सर्वे करे कि वर्तमान में आपके झोन क्षेत्र का भू जल स्तर कितना है, कितने स्थानो पर जल संरक्षण कार्य किया जा रहा है ताकि भविष्य में निगम स्तर से किये गये कार्यो के परिणाम स्वरूप कितना भू जल स्तर बढा है इसकी गणना की जा सके। साथ ही शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये शहर के विभिन्न संस्थानो के सहयोग से इंदौर जल संरक्षण अभियान चलाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोन क्षेत्र में ग्रीष्मकाल के दौरान जलप्रकाय कार्य में संलग्न वॉटर टैंकर की भी समीक्षा करते हुए, किन-किन क्षेत्रो में जल प्रदाय नियमित किया जा रहा है, वॉटर टैंकर नियमित चल रहे और या नही, उनकी जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये गये तथा जिन क्षेत्रो में वॉटर टैंंकर द्वारा ठीक से जलप्रदाय नही किया जा रहा है ऐसे झोन क्षेत्र के पीएचई के सब इंजीनियर को नोटिस देने के भी निर्देश दिये गयै। साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोन क्षेत्रो में बोरिंग सूख गये है ऐसे झोन क्षेत्र में अधिक से अधिक जल संरक्षण व भू-जल स्तर बढाने के प्रयास करने के निर्देश दिये गयै। साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा शेडयुल बनाकर तथा रोस्टर बनाकर वर्षाकाल के पूर्व चेम्बर सफाई कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।