Indore Pride Day : श्रेया घोषाल 45 लाख में और मनोज मुंतशिर 10 लाख में आ रहे हैं

Suruchi
Published on:

इंदौर, राजेश राठौर। इंदौर गौरव दिवस(Indore Pride Day) पर गायिका श्रेया घोषाल(Shreya Ghoshal) कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए 45 लाख लेगी। मनोज मुंतशिर ने दस लाख में आने की मंजूरी दी है। 31 मई को नेहरू स्टेडियम में होने वाली संगीत निशा में आ रही श्रेया घोषाल को मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग 45 लाख रुपए देगा। उनके साथ 15 लोगों की टीम आएगी। आने जाने का खर्चा और ठहरने की व्यवस्था अलग से करना पड़ेगी।

Read More : Twinkle Khanna ने की Karan Johar को बैन करने की मांग, Viral हुआ वीडियो

मनोज मुंतशिर को जिला प्रशासन दस लाख रुपए देगा। स्टेडियम में मंच सज्जा का पूरा काम संस्कृति विभाग कर रहा है। जिस पर लगभग चालीस लाख रुपए खर्च होंगे। स्टेडियम में दस हजार कुर्सियां लगेगी, और पच्चीस हजार लोग गैलरी में बैठ सकेंगे। वैसे गैलरी में बैठने की क्षमता तीस हजार की है। लेकिन मंच के पीछे और दाएं बाएं के कुछ हिस्से में लोग नहीं बैठते हैं, क्योंकि वहां से स्टेज नहीं दिखता है। 31 मई की संगीत निशा में लगभग 2 करोड रुपए खर्च होंगे।

Read More : Dhaakad Box Office Collection : 1 हफ्ते में ही सिनेमाघरों से हटी Kangana Ranaut की फिल्म “धाकड़”, ये है वजह