Indore : दूध खरीदी के बढ़े दाम, 20 पैसे प्रति फैट की हुई बढ़त

Share on:

इंदौर(Indore) : दुग्ध संघ द्वारा किसानों से दूध खरीदी भाव में लगातार तीसरी बार वृद्धि की गई है। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि दुग्ध उत्पादन लागत में एवं महंगाई में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए दुग्ध संघ संचालक मंडल द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में निर्णय लेते हुए दूध के खरीदी भाव में 20 पैसे प्रति फैट की वृद्धि करते हुए एक मई 2022 से 7 रुपये 20 पैसे प्रति फैट में दूध क्रय करने का निर्णय लेते हुए इसे प्रभावशील किया गया है।

Read More : अडानी घराना करेगा किसी मीडिया हाउस को टेकओवर?

प्रदेश के छह दुग्ध संघों में इंदौर दुग्ध संघ किसानों को सर्वाधिक भाव दे रहा है। वर्तमान परिस्थिति में महंगाई को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दूध विक्रय भाव में किसी प्रकार की कोई बढ़ौत्री नही की गई है। पटेल ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार किसानों की आय दुगनी करना है। दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि होने से दुग्ध उत्पादक किसानों को दुग्ध के व्यवसाय में हानि हो रही थी, इसी को देखते हुए दूध के ख़रीदी भाव में वृद्धि करना आवश्यक हो गया था। आने वाले समय में दूध के उत्पादन को देखते हुए दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में और दूध ख़रीदी भाव में बढ़ौत्री करेंगे। साथ ही दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में अन्य बेहतर निर्णय लिए जाएंगे।