इन्दौर – दिनांक 31 अगस्त 2021 – शहर में चोरी/नकबजनी एवं चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा इस प्रकार की वारदातों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।
Also Read: अमेरिका के अलविदा कहते ही तालिबान ने पंजशीर पर बोला धावा, कई घायल
थाना बाणगंगा इन्दौर के क्षेत्र में दिनांक 30.08.2021 के पूर्व रात्री में न्यु राजाबाग कालोनी में फरियादी सुभाष पिता कैलाश प्रजापत निवासी न्यु राजा बाग कालोनी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा भगवान की पीतल की मुर्तियां, छत पंखा, मंगलसुत्र, टीवी रिसिविर एवं नगदी रुपये चोरी कर लिये थे । फरियादी रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्रकरण क्र. 1151/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 30.08.2021 के पूर्व रात्री में गोविंद नगर खारचा में फरियादी गोपाल पिता रामस्वरुप अग्रवाल निवासी गोविंद नगर खारचा इन्दौर के घर में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा भगवान की मुर्तियां, गैस टंकी, मंगलसुत्र, एलसीटी टीवी एवं नगदी रुपये चोरी कर लिये थे । फरियादी रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्रकरण क्र. 1152/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
उक्त घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया । पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज एवं आसूचना संकलन के आधार पर नंदबाग कालोनी में हुई चोरी की घटना का 24 घण्टो में खुलासा करते हुए आरोपी 01. (1) आशीष उर्फ गांधी पिता बाबूराव पाण्डे उम्र 19 साल निवासी 9 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर, (2) योगेश यादव पिता अरुण यादव उम्र 20 साल निवासी शिवकण्ठ नगर सांवेर रोड इन्दौर एवं (03) दिपेश पिता दिनेश जायसवाल उम्र 28 साल निवासी 331/2 भगतसिंह नगर खारचा इन्दौर को गिरफ्तार किया ।
आरोपी आशीष पाण्डे उर्फ गांधी, योगेश यादव एवं दिपेश जायसवाल से न्यु राजाबाग कालोनी एवं गोविंद नगर खारचा से चोरी किया गया मशरुका जप्त किया गया जिसमेः- पीतल एवं अन्य धातु की भगवान की 11 मुर्तियां, एक एलसीडी टीवी, एक गैस टंकी, एक टीवी रिसिवर जप्त किया गया ।। आरोपीयों की गैंग के अन्य साथी लक्की पिता घनश्याम बौरासी एवं अभिषेक पिता दुलेसिंह पंवार निवासी गोविंद नगर खारचा की गिरफ्तारी हेतु टीम लगाई गई है जिनसे प्रकरण का अन्य मशरुका जप्त किया जाना है ।
आरोपियों ने अन्य थाना क्षेत्रो में की गई वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी आशीष पाण्डे उर्फ गांधी के द्वारा अपने साथी लक्की बौरासी के साथ थाना हीरानगर क्षेत्र में एमआर 10 रोड पर एक महिला के गले से एक सोने की चैन स्नेचिंग करना बताया व थाना विजयनगर क्षेत्र में स्किम नंबर 54 में एक महिला के गले से एक सोने की चैन स्नेंचिंग करना बताया एवं थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में कल्याण मिल के सामने से एक महिला के गले से एक सोने की चैन स्नेचिंग करना बताया । आरोपीयों से उक्त तीनों चैन स्नेचिंग की घटनाओं की तीन सोने की चैन वजन क्रमशः 10.6 ग्राम, 14.6 ग्राम, एवं 09 ग्राम की जप्त की गई एवं चैन स्नेचिंग के दौरान् उपयोग मे लाई गई मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना रजि. नंबर लिखी हुई जिसका इंजिन नंबर HA10AGKHA39675 एवं चैसिस नंबर MBLHAW080KHA11824 जप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि स्वराज डाबी, सउनि चन्द्रशेखर पटेल, प्रआर 1691 राजीव यादव, प्रआर 2903 शैलेन्द्र मीणा, आर 3143 राहुल भदौरिया, आर 3144 रविन्द्र रघुवंशी, आर 1199 राजकुमार चौबे, आर 3308 बादल सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।