अमेरिका के अलविदा कहते ही तालिबान ने पंजशीर पर बोला धावा, कई घायल

Akanksha
Published on:
afganistan

काबुल। अमेरिका (America) के अफगानिस्तान को अलविदा बोलते एक दिन भी पूरा नहीं हुआ कि अब तालिबान (Taliban) ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि, सोमवार देर रात को जब अमेरिका काबुल (Kabul) से अपने आखिरी विमान को रवाना कर रहा था, तब तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर पर धावा बोल दिया। वहीं तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस ने दावा किया है कि सोमवार की रात को तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर (Panjshir) घाटी में घुसने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और इस लड़ाई में तालिबान के 7-8 लड़ाके मारे गए हैं।

Also Read: शुक्र और मंगल का राशि परिवर्तन, इन 4 राशि वालों की लग जाएगी लॉटरी

वहीं नॉर्दर्न एलायंस के मुताबिक, उनके भी दो लड़ाके इस लड़ाई में मारे गए हैं। गौरतलब है कि, अफगानिस्तान ने पूरे मुल्क पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन वह अभी तक पंजशीर को अपने काबू में नहीं कर पाया है। यहां पर अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों ने तालिबान के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है।

अमेरिका की अफगानिस्तान से हुई वापसी

गौरतलब है कि सोमवार की रात को ही अमेरिका के आखिरी विमान ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिका की 20 साल लंबी मौजूदगी भी खत्म हुई है। अमेरिका ने पहले 31 अगस्त 2021 की तारीख तय की थी, लेकिन 24 घंटे पहले ही उसने अफगानिस्तान छोड़ दिया। अब काबुल का एयरपोर्ट भी तालिबान के कब्जे में है।