Indore : शहर में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा(Harinarayanchari Mishra) एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शनुसार पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन के निर्देशन पर यातायात पुलिस लगातार गलत दिशा में वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
अब यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा ऐसे मार्गों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है, जहाँ पर अधिकांशतः वाहन चालक कुछ सेकंड का समय बचाने के चलते गलत दिशा में वाहन चलाकर स्वयं के साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ता के जीवन को संकट में डालते हैं। वही इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज गति/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध “नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन” अभियान भी जारी है। यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनो, प्रमुख चौराहों पर ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस/परमिट के चल रहे अवैध ऑटो पर कार्यवाही कर 75 चालान किये गए।
Read More : Jyotiraditya Sindhiya के कार्यक्रम में इस मंत्री ने कर दी ये हरकत
रेड लाइट का उलंघ्घन पर, रॉंग साइड, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग करने पर, बिना नम्बर/अमानक नम्बर प्लेट वाहनो पर भी कार्यवाही हुई। सभी चौराहों पर रेड लाइट उलंघ्घन करने वाले वाहनो पर कार्यवाही कर 268 चालान कर पुराने ई-चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूली गयी। यातायात के नियमो का उलंघ्घन करने पर कार्यवाही के दौरान कार/जीप के 213, मोबाइक के 225, बसो के 15, ऑटो रिक्शा के 75, ट्रक के 5, मैजिक 22, लोडिंग 9 सहित अन्य वाहनों के चालान बनायें गए।
Read More : 🤩इस अंदाज में रेड कारपेट पर पहुंची Aishwarya Rai Bachchan🤩
10-20 सेकंड की जल्दबाजी जेब पर पड़ रही भारी, रेड लाइट उल्लंघन की होशियारी, आज नहीं तो कल जेब पर पड़ेगी अति भारी। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आज भी यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम चलाएगी विशेष अभियान। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को सुरक्षित रखें।