इंदौर(Indore) : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश में सात दिवसीय आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के तहत सृष्टिकला कुंज कला संस्थान इंदौर द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्सव के अवसर पर महाकाल लोक थीम पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ पदमश्री तथा प्रख्यात चित्रकार भालु मोंढे ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव भी मौजूद थी। कार्यशाला में स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिये कलाकारों ने अपनी कल्पनाओं के रंग बिखेरे। इसमें इन्दौर सहित भोपाल, लखनऊ और ग्वालियर के कलाकार भी शामिल हुए। चित्रकारों ने महाकाल लोक की थीम को लेकर भी अदभुत कलाकृति की। कार्यशाला में बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित हुए। कार्यशाला का आयोजन प्रगति पार्क बिचोली मर्दाना में स्थित सृष्टिकला कुंज कला संस्थान में किया गया।