Indore : संभागायुक्त डॉ. शर्मा के निर्देश पर आरटीओ ने वाहनों के प्रदूषण स्तर जांच अभियान किया प्रारम्भ

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशों का अमल आज से ही परिवहन विभाग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। परिवहन विभाग के अमले ने वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच का अभियान आज से शुरू किया। पहले दिन 90 से अधिक वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच की गई। ज्ञात रहे है कि संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने आज सम्पन्न हुई एक बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि वाहनों के प्रदूषण स्तर की मुहिम शुरू की जाये।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि संभागायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम में अवैध रूप से बिना परमिट एवं बिना वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विजय नगर चौराहा एवं सत्यसाई चौराहे पर विशेष चैकिंग की गई।

अभियान में लगभग 90 ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया। जिसमें से 45 ऑटो रिक्शा को वैध परमिट एवं वैध पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं होने पर उन्हें जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त प्रायवेट कार वाहनों को भी चैक किया गया एवं उनमें पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं होने पर उनके चालकों को पुष्प गुच्छ दिये गये जाकर समझाईश दी गई कि वे बिना वैध प्रमाण पत्र के अपनी वाहन का संचालन नहीं करें।

Also Read: सोशल मीडिया पर शो बाजी एक्टर IAS को पड़ी भारी, आयोग ने गुजरात चुनाव में ऑब्‍जर्वर पद से हटाया

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में अजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) अर्चना मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, सूबेदार एवं आर.टी.ओ. कार्यालय के स्टाफ द्वारा उक्त कार्यवाही संयुक्त रूप से की गई।