Bank Holiday : अक्टूबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, RBI ने जारी किया लिस्ट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 25, 2025

October Bank Holiday : अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो जल्द इस कार्य को पूरा करें क्योंकि अक्टूबर 2025 में बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है। इस महीने के15 दिन बैंक बंद करने वाले हैं।

अक्टूबर में गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, गोवर्धन पूजा समेत दूसरे और चौथे सभी शनिवार और सभी रविवार को बैंकों में अवकाश रहने वाला है। हालांकि इस दौरान ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई जैसी ऑनलाइन सुविधा चालू रहेगी।

सितंबर महीने में लगातार तीन दिन बैंक बंद

हालांकि अक्टूबर की छुट्टी से पहले सितंबर महीने में भी लगातार तीन दिन तक बैंकों को बंद रखा जाएगा। 28 सितंबर रविवार को साप्ताहिक अवकाश के अलावा 29 सितंबर सोमवार को दुर्गा पूजा के कारण (असम. उड़ीसा, पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल) में बैंक बंद रहेंगे। 30 सितंबर मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर कोलकाता, रांची, अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, जयपुर और गुवाहाटी में बैंकों को बंद रखा जाएगा।

अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 1 अक्टूबर को नवरात्रि और महानवमी के कारण कई राज्यों में बैंक में रहेंगे
  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा प्रदेश में बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 5 अक्टूबर को अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे
  • 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कई राज्यों के बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 11 अक्टूबर शनिवारको बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 12 अक्टूबर रविवार के कारण बैंक में रहेंगे
  • 19 अक्टूबर रविवार के कारण बैंक बंद रखे जाएंगे
  • 20 अक्टूबर को दीपावली के कारण देश भर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
  • 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा-गोवर्धन पूजा के कारण बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 22 अक्टूबर को कई राज्यों में बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 23 अक्टूबर को भाई दूज के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
  • 25 अक्टूबर से शनिवार को बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 26 अक्टूबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे और
  • 27 अक्टूबर को छठ पूजा के कारण कई राज्यों में बैंकों को बंद रखा जाएगा।

नेट बैंकिंग रहेगी चालू

बैंक शाखा बंद रहने पर भी ग्राहक अपनी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर, बिल भुगतान और बैलेंस चेक किया जा सकेगा। यूपीआई एप्स, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। मोबाइल बैंकिंग फंड ट्रांसफर रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए कारगर साबित होगी जबकि एटीएम सेवाएं भी चालू रहेगी।