Indore के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सड़क पर लगाई झाड़ू, इस खास अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 25, 2025

गुरुवार को एक दिन-एक घंटा श्रमदान अभियान के अंतर्गत इंदौर के फूटी कोठी चौराहा के ब्रिज के नीचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने सफाई में सीधे भाग लिया। यह पहल स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

महापौर और निगमायुक्त के साथ निगम के कई अधिकारी-कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल हुए। उन्होंने हाथों में दस्ताने पहनकर सड़क की सफाई की और साथ ही नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया, यहां उपस्थित लोगों से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद शानू शर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, स्वास्थ्य अधिकारी, विभिन्न एनजीओ और संस्थाएं, साथ ही बड़ी संख्या में नागरिक भी उपस्थित रहे और श्रमदान में सक्रिय भागीदारी निभाई।