Indore: शिकायतें मिलने पर निगम आयुक्त ने भवन अनुज्ञा शाखा में की सर्जरी

Share on:

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को लगातार यह शिकायतें मिल रही थी कि सभी झोन पर बी आई के सहायक के रूप में दिए गए कर्मचारी खुद को भवन अनुज्ञा का दरोगा बताकर वसूली कर रहे हैं। कई पूर्व पार्षदों द्वारा भी ऐसी शिकायतें की जा रही थीं। जबकि इन्हें सिर्फ बीआई के सहायक के रूप में काम करना था। क्योंकि भवन अनुज्ञा शाखा में दरोगा का पद पूर्व निगम आयुक्त आशीष सिंह द्वारा समाप्त कर दिया गया था।

ALSO READ: Birthday Special: Alia Bhatt मालदीव में मना रही अपना जन्मदिन

इसे देखते हुए निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने आज भवन अनुज्ञा शाखा के इन कथित दरोगाओं की बड़ी सर्जरी करते हुए करते हुए 31 भवन सहायकों में से 13 को स्वास्थ्य विभाग में सायं कालीन दरोगा बनाकर दरोगा बनने की इनकी इच्छा पूरी कर दी है। वही 17 भवन सहायकों को उद्यान विभाग में भेजा गया है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सिर्फ राकेश शर्मा को झोन 16 से भवन सहायक से हटाकर झोन क्रमांक 5 में झोनल अधिकारी के अधीन पदस्थ किया है।

ALSO READ: “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस लंदन” ने दूसरी बार किया TI हीरानगर सतीश पटेल का सम्मान, ये हैं इनकी उपलब्धियां

वहीं निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने तीन बीआई के भी झोन बदल दिए हैं । इनमें प्रभात तिवारी को झोन 2 और 3 की जगह अब झोन 2 और 18 में बीआई बनाया गया है। वहीं विनोद मिश्रा को झोन 8 विजयनगर से हटाकर झोन 3 का बीआई बनाया गया है। कॉलोनी सेल में उपयंत्री और झोन 18 के बीआई सत्येंद्र राजपूत को झोन 8 बीआई बनाया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही निगमायुक्त बीओ के भी झोन में बदलाव कर सकती हैं।