“वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस लंदन” ने दूसरी बार किया TI हीरानगर सतीश पटेल का सम्मान, ये हैं इनकी उपलब्धियां

Piru lal kumbhkaar
Published on:

1. थाने पर आने वाले लोगों से अच्छे व्यवहार के लिए माननीय गृह मंत्री जी द्वारा स्वयं थाना प्रभारी हीरानगर(TI Hiranagar Satish Patel) को सार्वजनिक रूप से फ़ोन एवं ट्वीट कर इसकी बधाई दी गयी।

2. कोरोना काल में अपने पिता एवं दादी को खो चुकी 4 वर्षीय बालिका जीविका का जन्मदिन बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ थाना हीरानगर परिसर में मनाया गया। जिसकी प्रशंसा तत्कालिन पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) भोपाल श्री विवेक जोहरी ने भी ट्वीट कर की थी।

3. युवाओं और नाबालिकों को नशे की लत से दूर रखने के लिये थाना प्रभारी हीरानगर ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक एवं सभाओं के माध्यम से नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशे को कहे ना-ना” की शुरूआत की है।

4. दीपावली के पर्व पर थाना प्रभारी हीरानगर ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाली झुग्गी झोपड़ी एवं गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चो के साथ दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोत्साह के साथ मनाया गया तथा गरीब बच्चो को मिठाई, पटाखे एवं गिफ्ट भी वितरित किये गये। जिन्हे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे ।

must read: Assembly Election Results: हार से तिलमिलाई कांग्रेस का पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों पर फूटा गुस्सा, मांगे इस्तीफे

5. पुलिस थाना हीरानगर द्वारा महिलाओं के घर बचाने के लिये एक अनोखी मुहिम “परिवार तोड़ो मत, जोड़ो” की शुरूवात की है जिसके तहत थाना प्रभारी द्वारा स्वयं महिला पुलिस टीम के साथ मिलकर काउंसलिंग करवाई जाती थी, जिसका असर ये हुआ कि कई परिवारो को टूटने से बचाया गया।

6. थाना हीरानगर क्षेत्र में नशे एवं अपराधों पर अंकुश लगाने और सामुदायिक पुलिसिंग के लिए थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस का रहवासियों द्वारा सम्मान किया गया।

7. वर्ष 2022 में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना हीरानगर में धारा 363 में अपहृत / गुमशुदा 11 प्रकरणों में से 10 प्रकरणो में अपहृत/गुमशुदा को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।

8. युद्धग्रस्त देश युक्रेन से छात्र – छात्राओं के सकुशल वापस लौटने पर पुलिस की संवेदनशीलता जताने के लिए भी हीरानगर पुलिस को सम्मानित किया गया।