Indore : रंगपंचमी पर नगर निगम निकालेगा संदेश वाली झांकियां

Share on:

इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विभिन्न विकास कार्यो की महापौर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, देवधर दरवई व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर  भार्गव द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान निगम के मार्केट जिसमें मुख्य रूप से वल्लभ नगर एवं महूनाका चौराहे के निगम मार्केट का रिडेव्हलपमेंट करने के संबंध में फिजिबिटि सर्वे रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्कीम नंबर 140 के निगम स्वामित्व के भूखण्ड पर मार्केट बनाने के संबंध में भी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही एडीबी एरिया में निगम की उपलब्ध रिक्त भूमि का सर्वे कराने के निर्देश दिये गये, ताकि भूमि पर विकास योजना बनाई जा सके। बैठक में इंटर्नशिप विथ मेयर के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को निगम के विभिन्न विभागो में विभाग का इंटरनल शेडयुल बनाकर इंटर्नशिप कराने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। विदित हो कि इंटर्नशिप विथ मेयर के तहत प्रथम चरण में 150 विद्यार्थियों को नगर निगम इंदौर में इंटर्नशिप का मौका दिया जावेगा। महापौर भार्गव द्वारा प्रतिवर्षानुसार इंदौर का गौरव रंगपंचमी में निकलने वाली गैर में निगम की संदेश वाली झांकी निकालने के भी निर्देश दिये गये, इसके साथ ही रंगपंचमी के पूर्व रंगपंचमी मार्ग का मौका निरीक्षण करके, निगम स्तर से किये जाने वाले कार्यो का रंगपंचमी के पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

साथ ही निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत राजबाडा, गोपाल मंदिर व आस-पास के क्षेत्र में किये जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त क्षेत्र को रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के दौरान रंगो व पानी से बचाव के लिये पर्याप्त रूप से कवर करने व सुरक्षित करने के भी संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये। महापौर  द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान 31 मई को मनाये जाने वाले इंदौर गौरव के संबध में समिति का गठन करने के भी निर्देश दिये गये, ताकि इंदौर गौरव दिवस पर विशेषज्ञ लोगो का सम्मान एवं इंदौर गौरव दिवस को समारोह के पूर्व मनाने के संबंध में समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।