Indore : शहर में किसी भी प्रकार की नवीन अवैध कॉलोनी का निर्माण ना हो- महापौर भार्गव

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर सभाकक्ष में भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सूचना प्रोद्यागिकी प्रभारी व महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री अनुप गोयल, समस्त भवन अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भवन अनुज्ञा विभाग की समीक्षा करते हुए, ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में स्थित भवनो व मल्टीयों में फायर एनओसी को चेक करने के निर्देश दिये गये, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा समस्त भवन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में किसी भी नवीन अवैध कालोनी का निर्माण ना हौ, इसके लिये आप अपने-अपने आवंटित क्षेत्र का समय-समय पर निरीक्षण करे, किसी भी अवैध कालोनी व अवैध निर्माण होने पर तत्काल कार्यवाही करे।

महापौर भार्गव द्वारा भवन अनुज्ञा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शासन निर्देशानुसार शहर मे 5 हजार स्के.फीट से बडे प्लॉट पर जो निर्माण हो रहे है, उनकी जांच करे, निर्माण कार्य देखे की वह सभी नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण किया जा रहा है या नही तथा सभी को सूचीबद्ध कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। साथ ही शहर में कई ऐसे स्थान है जहां पर भवन स्वामी द्वारा आवासीय भवन की अनुमति प्राप्त की जाती है। किंतु आवासीय भवन के स्थान पर व्यवसायिक व होस्टल का निर्माण कर लिया जाता है, जो कि भवन अनुज्ञा अनुमति के विपरित निर्माण होता है।

Also Read : प्राधिकरण की सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड करने हेतु चलेगा अभियान : IDA अध्यक्ष जयपाल सिंह

इससे उक्त भवन के आस-पास के नागरिक भी परेशान होते है, इस पर निगम भवन अनुज्ञा विभाग द्वारा क्यां कार्यवाही कर सकते है, के संबंध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान महापौर भार्गव द्वारा समस्त भवन अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन के नक्शे स्वीकृति के प्राप्त आवेदन पत्रो का समय सीमा में निराकरण किया जावे, यह भी सुनिश्चित करे।