आखिर देश में क्यों मचा है हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर तहलका, संवाद करेंगे जयशंकर गुप्त

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट(Hindenburg Report) ने पूरे देश के वित्त जगत में तूफ़ान मचा रखा है। इस रिपोर्ट के परिपेक्ष्य में देश की चुनौतियों, भारत में पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति इत्यादि समकालीन विषयों पर वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य जयशंकर गुप्त विशेष संवाद कार्यक्रम में अपने विचार रखेंगे।

Also Read : गृह मंत्री अमित शाह ने हासामपुरा में चेरिटेबल नेत्र अस्पताल का किया वर्चुअल उद्घाटन

उनके साथ चर्चा करेंगे वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्कृतिकर्मी आलोक बाजपेयी। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र एवं अभ्युदय सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित यह आयोजन अभिनव कला समाज सभागार में मंगलवार, 31 जनवरी को दोपहर तीन बजे से होगा।

Also Read : Indore News : खेलों इंडिया गेम्स को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे, हर चीज पर रखेंगे नज़र कलेक्टर

ज्ञातव्य है कि अनेक बड़े मीडिया संस्थानों में शीर्ष पदों पर आसीन रह चुके गुप्त अपनी बेबाक शैली, शोधपरक तथ्यात्मक ख़बरों एवं बिना किसी के भी दबाव में आए स्वतंत्र विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि यह विचारोत्तेजक आयोजन सभी के लिए खुला है तथा समसामयिक विषय पर गंभीर चिंतन के सत्र में सभी सुधी नागरिक सादर आमंत्रित हैं।