Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घट्टिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है।
पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट
यह सनसनीखेज मामला माकड़ोन थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के मुताबिक, गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। आरोपी मंगल मालवीय ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे अरविंद मालवीय को गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
किराने की दुकान के पैसों को लेकर हुआ था विवाद
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच किराने की दुकान के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मंगल मालवीय ने अपनी बंदूक निकालकर अरविंद के सिर पर गोली दाग दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।