Indore News : खेलो इंडिया गेम्स को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे, हर चीज पर रखेंगे नज़र कलेक्टर

Share on:

इंदौर : खेलों के महाकुंभ खेलो इंडिया गेम्स(Khelo India Games) का शुभारंभ आज हुआ, इसमें कई राज्यों से आए प्लेयर ने भाग लिया, टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बाद कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी और स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया रीजनल डायरेक्टर रितु पथिक ने पत्रकारों से अपने विचार साझा किए, वहीं पत्रकारों द्वारा दिए गए विचारों के ऊपर विचार करने की बात कही।

कई राज्यों से प्लेयर आए है, इस आयोजन में किसी को कोई समस्या ना हो यह सुनिश्चित करना हमारा कार्य कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी

आज खेलों इंडिया गेम्स का शुभारंभ था, जो की सफल रूप से संपन्न हुआ है, हम इसमें और सुधार करेंगे, यह बात इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने कही उन्होंने कहा कि खेलों के इस महाकुंभ में कई राज्यों से प्लेयर आए है, उनको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो यह सुनिश्चित करना हमारा कार्य है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझावों को भी विचार करने के लिए कहा।

खेलों इंडिया गेम्स में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया रीजनल डायरेक्टर रितु पथिक

इस इवेंट को बेहतर बनाने के लिए हम किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे। और यह मीडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं यह बात स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रीजनल डायरेक्टर रितु पथिक ने कही। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों इंडिया गेम्स के लिए 27 राज्यों से 932 प्लेयर पार्टिसिपेट करेंगे। यहां आने वाले हर खिलाड़ी की मेडिकल से लेकर खान पान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस और अन्य चीजों का ध्यान रखा जा रहा है। जहां एथलीट्स रुके है वहां भी इन सब चीजों का खास ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं एथलीट्स के खान पान के लिए खास मेन्यू तैयार किया गया है, हर प्लेयर को उसके गेम्स के हिसाब से भोजन दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के फूड इंस्पेक्टर लगे है। मुझे पिछली बार बैंगलोर में खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की जिम्मेदारी मिली थी। इंदौर का नेचर अच्छा है यहां लोग हर सम्मान के लिए तैयार रहते है।