Indore News: पीएम मोदी ने की इंदौर की तारीफ, नगर निगम की पूरी टीम को दी बधाई

इंदौर(Indore News) : आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इंदौर की तारीफ की। उन्होंने इंदौर की स्वछता को लेकर प्रशंसा की। साथ ही इंदौर नगर निगम की पूरी टीम को उन्होंने बधाई भी दी है।

ऐसे में पीएम मोदी ने कहा है कि इंदौर ने स्वच्छता में नई पहचान बनाइ है। इंदौर की स्वच्छता और वाटर प्लस सिटी होने पर दी शहरवासियों को बधाई इंदौर ने स्वच्छता का चौका लगा दिया अब पंच लगाने की बारी है।

indore

उन्होंने कहा है कि इसका श्रेय पूरी नगर निगम की टीम को जाता है जो बधाई की पात्र है। आपको बता दे, इंदौर को लेकर अब तक पीएम मोदी के साथ ही साथ कई बड़े नेता शहर की तारीफ कर चुके हैं।

क्योंकि स्वच्छता के सफर की शुरुआत तत्कालीन कमिश्नर मनीष सिंह ने की थी, जो 24 घंटे फील्ड में डटे रहे और इंदौर को स्वच्छता का दो बार ताज दिलाने में सफलता दिलाई।

ये भी पढ़े: केरल में कोरोना का तांडव, फिर राज्य में लगी पाबंदियां

Indore news

बता दे, तत्कालीन निगम कमिश्नर मनीष सिंह के बाद यह जिम्मेदारी कमिश्नर आशीष सिंह ने भी बखूबी निभाई और उन्होंने दो बार इंदौर को स्वच्छता का ताज दिला दिया। अब बारी कमिश्नर प्रतिभा पाल है, जिन्होंने स्वच्छता का पंच लगाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है।

निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की मेहनत की बदौलत इंदौर को वाटर प्लस का ताज मिला है, जो देश के किसी अन्य शहर के पास नही है। यानी अब इंदौर स्वछता का पंच लगाने के करीब पहुच गया है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

related News