केरल में कोरोना का तांडव, फिर राज्य में लगी पाबंदियां

Share on:

केरल में कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कई सारी कोशिशों के बाद भी राज्य में नए मामलों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बीते 24 घंटे में यहां करीब 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरे देश में मिले कोरोना के मामलों का 70 फीसदी से ज्यादा है.

इसे देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रदेश में सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है. हाल ही में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद सरकार ने अब नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। ये सोमवार शाम से लागू होगा, जिसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को आवाजाही की अनुमति होगी.

सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि “पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,67,497 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 31,265 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान राज्य में 153 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री विजयन ने इलके लिए लॉकाडाउन में ढील को वजह बताते हुए कहा, ”लॉकडाउन में ढील के बाद से मामलों में उछाल आया है. हमने राज्य में इलाज की सुविधाओं में इजाफा किया है. टीकाकरण भी तेज रफ्तार से हो रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही हम हर्ड इम्यूनिटी हासिल कर लेंगे.”