indore: दिनांक 11 नवम्बर 2021-शहर में चोरी, नकबजनी की वारदातों को रोकनें एवं इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन – 2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार के द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगानें एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी चदंन नगर श्री दिलीप कुमार पुरी एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे
ALSO READ: Indore News: कपास्या खली में गिरावट
दिनांक 10.11.2021 को फडीयादी शुभम पिता गणेश प्रजापति निवासी राज नगर ने थाना चंदन नगर पर आकर अपने लक्ष्मीनगर स्थित सोनपपड़ी बनाने के कारखाने से अपनी कार बैगनार, लेनोवो कंपनी का लैपटॉप व सेमसंग कंपनी की एलईडी 32 इंच की चोरी हो जाने की मौखिक रिपोर्ट की । फडीयादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा उक्त अपराध में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा पूर्व के लिस्टेड गुण्डे बदमाशों की तलाश की गई एवं घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया जिसमें दो आरोपी नजर आए जिनके हुलिए के आधार आरोपियों की पतारसी की गई तभी चंदन नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नावदापंथ ब्रिज के नीचे एक बैगनार कार में दो व्यक्ति बैठे हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर चंदन नगर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी जिसमें दो व्यक्ति मिले जिनसे उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम केशव उर्फ छोटू पिता कैलाशराव निवासी डायमंड पैलेस व शकील उर्फ बबला पिता मोहम्मद रफीक निवासी डायमंड पैलेस इन्दौर का होना बताया गया। उक्त व्यक्तियों से उक्त कार के बारे कागजात माँगने पर कागजात नहीं होना बताया तथा कार को चेक करते उक्त अपराध में चोरी हुई पाई गई बाद दोनों आरोपियों को मय माल मश्रुका के विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया। दोनों आरोपियों से अपराध में चोरी गयी कार, लेनोवो कंपनी का लैपटॉप व सेमसंग कंपनी की एलईडी कुल कीमती लगभग 5 लाख का माल जब्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर दिलीप कुमार पुरी, सउनि बनसिंह जमरा,प्रआर अभिषेक सिंह, प्रआर कमलेश चावड़ा, आरक्षक होतम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।