Indore News: एक ही रात में 3 चोरियों को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार

Share on:

इंदौर- दिनांक 23 नवंबर 2021- शहर में चोरी नकबजनी आधी संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें सन लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 इंदौर (Indore) के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस थाना द्वारकापुरी अंतर्गत बुद्धनगर, कुंदन नगर,विदुर नगर में दिनांक 21/11/21 की रात में तीन घरों में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा 5 मोबाइल ,2 गैस टंकी ,1 पानी की मोटर चोरी कर ले गया था। उक्त चोरियों को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्घ कर गोपनीय तौर पर आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस बल को सादी वर्दी में लगाया गया था ।

ALSO READ: ताज लेक फ्रंट भोपाल को मिला बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड

पुलिस द्वारा लगातार पुराने चोरों से पूछताछ, और मुखबिरी के आधार पर पता लगाया कि घटना की सुबह सुबह दिग्विजय मल्टी में रहने वाला मयूर गोयल एक गैस की टंकी अपने घर पर ले जाते दिखा था उक्त संबंध में और जानकारी निकाली गयी तो पता चला कि पहले भी वह एक बार मोबइल चोरी में पकड़ा जा चुका है । उसकी तलाश कर उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो पहले वह घटना से इनकार करता रहा जब पुलिस ने हिकमतमली से पूछताछ किया तो वह टूट गया और तीनों घरो में चोरी करना स्वीकार कियाऔर चोरी किए गए 5 मोबाइल,2 गैस सिलेंडर,1 पानी की मोटर घर मे छुपा कर रखना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी मयूर पिता मनोज गोयल उम्र 20 साल निवासी दिग्विजय मल्टी के घर से उक्त समान बरामद कर आरोपी मयूर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरीक्षक सतीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मनीष, सउनि मंगलेश्वर, प्रधान आर प्रदीप,आर शशांक,आर तन्मय,आर सुदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।