ताज लेक फ्रंट भोपाल को मिला बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड

Akanksha
Published on:

भोपाल /नई दिल्ली। आईएचसीएल के ताज लेकफ्रंट भोपाल ने 16वें हॉस्पिटैलिटी इंडिया एनुअल इंटरनेशनल ट्रेवल अवार्ड में सेंट्रल इंडिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन का पुरस्कार जीता। 3862 वर्ग मीटर (41570 वर्ग फुट) के बैंक्वेट क्षमता के साथ होटल सभी प्रकार की मीटिंग्स कॉन्फ्रेन्सेस इवेंट एवं वेडिंग जैसी जरूरतों को आसानी से पूरा करता है। यह अवार्ड न केवल ताज ब्रांड की विरासत की पुष्टि करता है बल्किए सेंट्रल इंडिया में लक्जरी वेडिंग्स में अग्रणी रूप से ताज लेकफ्रंट भोपाल की उपस्थिति को भी दर्ज कराता है।

ALSO READ: किसानों ने एक अहंकारी व जिद्दी सरकार को झुका दिया- कमलनाथ

यह अवार्ड समारोह नई दिल्ली में संपन्न हुआ और इसमें देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित होटलों ने भाग लिया। अवार्ड पुरस्कार प्राप्त करने पर मिस कनिका हसरत क्षेत्र निदेशक उत्तर प्रदेश एमपी और उत्तराखंड एवं जनरल मैनेजर ताज लेकफ्रंट भोपाल ने कहा हम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए हॉस्पिटैलिटी इंडिया के बेहद आभारी हैं। वास्तव में ताज लेकफ्रंट भोपाल इंडिया के दिल में एक खूबसूरत रत्न के समान है। 875 वर्ग मीटर पिलर रहित राज महल बॉल रूम खूबसूरत विंध्या लॉन सतपुड़ा टेरेस एवं भव्य शीश महल सहितय होटल वास्तव में ड्रीम वेडिंग के लिए एक आदर्श एवं उत्कृष्ट स्थान है।