Indore News: चोरी की वारदात CCTV में कैद, 24 घंटे में चोर गिरफ्तार

इंदौर दिनांक 30 सितंबर 2021 -चोरी नकबजनी को वारदातों को रोकने एवं इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये हैं । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री एस के एस तोमर के नेतृत्व में कार्यवाही हुए पुलिस थाना सराफा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा मारोठिया बाज़ार में दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

ALSO READ: प्रदेश भर के व्यापारी खफा, सरकार की गलत नीतियों से रेत के दाम बढ़े

दिनांक 28.09.21 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई की रात्रि में मारोठिया बाजार में उसकी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा कॉस्मेटिक का सामान कीमती करीब ₹50000 का चोरी कर लिया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 103/21 धारा 457 380 का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से लेकर मुख्य मार्गों के सीसीटीवी के फुटेज निकाले गए जिसमें दो अज्ञात लड़के चोरी करते हुए दिखाई दिए। जिनका रूट ट्रैक किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी फिरोज तथा किशोर को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गया मशरूका जप्त किया गया।

Indore News: चोरी की वारदात CCTV में कैद, 24 घंटे में चोर गिरफ्तार

उपरोक्त कार्रवाई में सउनि भगवान सिंह, सउनि गजेंद्र सिंह ,प्रधान आरक्षक बलराम ,प्रधान आरक्षक नरेंद्र ,आरक्षक दीपक ,आरक्षक रोहित की सराहनीय भूमिका रही।