Indore News: पुलिस अधीक्षक ने किया मानवीय चेहरा पेश, वृद्ध महिला को दिलाई तुरंत राहत

Pinal Patidar
Published on:
Indore News

Indore News : शबनम बी उम्र 60 वर्ष कि वृद्ध महिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी से समक्ष मे उपस्थित होकर अपने चारो बेटो व्दारा खाना खर्च व दवाई खर्च नहीं देने के संबंध में अपनी परेशानी से अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी साहब ने तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को समुचित दिशा निर्देश देते हुए समस्या का निराकरण हेतु निर्देशित किया।

ये भी पढ़े: Indore News: 14 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति को चंदन नगर पुलिस ने महज 3 दिन में किया दस्तयाब

थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा व्दारा वृद्धा महिला से उनकी परेशानी को जानने के पश्चात उनके चारो बेटो को थाने बुलाकर उनहे मानवीयता का पाठ पढाकर माँ कि अहमियत के बारे में बताया एवं उनकी सेवा करने के बारे मे समझाया जिस पर चारो बेटो ने अपनी माँ को मासिक खर्च देने और एक बेटा जो कि अपनी माँ से अलग रहता था वह माँ के साथ रहने के लिए राजी होकर चारों ने खुशी खुशी अपनी माँ को साथ लेकर अपने घर गये। चारो भाई छोटी बहन को काम पर नहीं भेजने व उसकी शादी कराने के लिए भी खुशी खुशी मान गये।

थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा व्दारा वृद्धा महिला को आर्थिक मदद दिलाई गई तथा भविष्य में भी किसी प्रकार की परेशानी होने पर मदद का आश्वासन दिया गया। वृद्ध महिला ने पुलिस कि इस कार्यशैली को देख कर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी व थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को धन्यवाद दिया।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews