Indore News: दृष्टिबाधित बच्चों के पढ़ाई के लिए सांसद निधि से बनेंगी प्रदेश की पहली मॉडर्न क्लास

Rishabh
Published on:

सांसद शंकर लालवानी बेहद संवेदनशील है और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए पढ़ाने की व्यवस्था की बात आई तो उन्होंने बिना देरी किए सांसद निधी से ना सिर्फ राशि दी बल्कि हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।

मध्यप्रदेश के पहले थिंकरबेल लैब का उद्घाटन सांसद शंकर लालवानी ने किया। इस अत्याधुनिक लैब में मौजूद सुविधाओं से दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्रेल लिपी में पढ़ाई आसान होगी।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों के जीवन में चुनौतियां ज़्यादा हैंऔर हमें टेक्नोलॉजी की मदद से उनके जीवन को आसान बनाना चाहिए। सांसद ने कहा कि इस विषय में वे राज्य सरकार और केंद्र से बात करके और भी सुविधाएं जुटाएंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने हाल ही में दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाली ट्रायसिकल, कान की मशीन व्हीलचेयर समेत कई उपकरण बांटे थे।

इस कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की, थिंकरबेल लैब की संस्कृति डवले एवं अमन श्रीवास्तव समेत विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।