Indore News: सुभाष मार्ग जिंसी से रामबाग तक होगा चोड़ा, कवायद शुरू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 16, 2021

Indore: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कल दिनांक 15 नवंबर 2021 को ट्रैफिक पुलिस एवं निगम अधिकारियों के साथ यातायात के संबंध में हुई बैठक में बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक रोड चौड़ीकरण के साथ साथ ही सुभाष मार्ग जिंसी चौराहे से रामबाग चौराहे तक रोड चौड़ीकरण होना है उसकी बाधा हटानेऔर रोड चौड़ीकरण का कार्य करने के संबंध में ट्राफिक में व्यवधान ना हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस को सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए ताकि दोनों रोडो का चौड़ीकरण का कार्य किया जा सके! आयुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि रोड चौड़ीकरण के दौरान जो निर्माण कार्य होने पर ट्राफिक भी चलता रहेगा ऐसी स्थिति में दोनों रोड पर एक साथ कार्य किया जा सकता है यह सर्वे कर रिपोर्ट 2 दिन में देने के लिए निर्देश दिए गए!

ALSO READ: अहमदाबाद में हुई RSSDI की सालाना कॉन्फ्रेंस में डॉ भरत साबू हुए सम्मानित