Indore News: वैक्सीन टीकाकरण के लिए नागरिकों को प्रेरित करेंगे स्व सहायता समूह- कलेक्टर

Share on:

इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और डॉ. निशांत खरे की उपस्थिति में कोविड वेक्सीनेशन कार्य में नागरिको को वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने के लिये स्व सहायता समूहों को रविन्द्र नाटय गृह में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, एनजीओ की रूपाली जैन, मोहन जोशी व 250 से अधिक स्व सहायता समुह के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

कलेक्टर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश-प्रदेश के साथ ही शहर में कोरोना बचाव हेतु शहर के अस्पतालो, झोनल कार्यालयो व चिन्हित स्थानो पर शिविर के माध्यम से कोविड वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 45 वर्ष से अधिक के लोगो को वेक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है।

कोविड वेक्सीनेशन कार्य में नागरिको को वेक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने व कोरोना से बचाव के साथ ही वेक्सीनेशन लगाने की महत्ता नागरिको को बताने के लिये स्व सहायता समूहो का भी सहयोग लिया जायेगा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि स्व सहायता समूह अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत जाकर 45 से अधिक आयु के लोगो को वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करेगे और उन्हे वेक्सीनेशन सेंटर तक लाने का भी कार्य करेगे।


कलेक्टर सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान प्रति स्व सहायता समूह को एक हजार से अधिक नागरिको को वेक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने का लक्ष्य दिया। उन्होने कहा कि स्व सहायता समूह फील्ड मे रहकर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले नागरिको को लक्ष्यानुसार वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें। शहर में कोविड से बचाव हेतु जारी अभियान में बडा योगदान मिलेगा।