दिनांक 17 नवम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस में यातायात पुलिस विभाग व निगम के यातायात विभाग के अधिकारियो के साथ शहर के विभिन्न स्थानो पर अनावश्यक सडक किनारे अतिक्रमण कर खडे ट्रक, बस व अन्य वाहनो खडे होने से शहर के विभिन्न स्थानो पर हो रही यातायात प्रभावित को दृष्टिगत रखते हुए, बैठक ली गई थी। इस बैठक के दौरान आयुक्त पाल द्वारा अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल के साथ ही यातायात के वरिष्ठ अधिकारियो को शहर में अभियान चलाकर ऐसे स्थानो पर यातायात को प्रभावित करने वालो के विरूद्ध निगम, जिला प्रशासन व यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ALSO READ: Indore News: आयुक्त ने ली समयावधि प्रकरणों की समीक्षा बैठक
आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में आज टेªचिंग ग्राउण्ड के सामने रोड पर अतिक्रमण कर ट्रक खडे करके रेत के व्यापार करने वालो क विरूद्ध पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, माईनिंग विभाग व निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत निगम द्वारा 26 रेती से भरे ट्रक जप्त किये गये तथा यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक ट्रक का रूपये 500-500 का चालान भी बनाये गये। थाना खुडेल द्वारा लगभग 30 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 151 के अंतर्गत कार्यवाही भी की गई। इसी प्रकार माईनिंग विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खन्न के संबंध में प्रकरण बनाये गये। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, सहायक रिमूव्हल श्री बबलू कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।