Indore News: विपरीत परिस्थितियों में भी रेखा चौहान ने नहीं मानी हार, कलेक्टर ने किया सम्मान

इंदौर (Indore News) : वो कहते हैं ना कुछ करने का जज्बा हो तो परिस्थितियां भी आपको नहीं रोक सकती. इसी बात को साबित कर दिखाया है इंदौर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौहान(Anganwadi worker Rekha Chauhan) ने. उनके इसी जज्बे को सलाम करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह(collector manish singh) ने उन्हें सम्मानित भी किया.Indore News: विपरीत परिस्थितियों में भी रेखा चौहान ने नहीं मानी हार, कलेक्टर ने किया सम्मान

बता दें कि आंगनवाड़ी केंद्र गवली पलासिया की कार्यकर्ता रेखा चौहान दिव्यांग है. लेकिन इन सबके बाद भी वह अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ती है. अपने क्षेत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है. उनकी इस सफलता को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने आज उन्हें ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया.

must read : कलेक्टर सिंह का एक्शन मोड, नायब तहसीलदार गर्ग को दूसरे विभाग में किया अटैच

Indore News: विपरीत परिस्थितियों में भी रेखा चौहान ने नहीं मानी हार, कलेक्टर ने किया सम्मान

इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने कार्यकर्ता रेखा चौहान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आशा करते हैं कि जिस तरह से रेखा विपरीत परिस्थितियों में भी अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ कर रही हैं. उसी तरह आगे भी काम करती रहेंगी और अपने दायित्वों को निभाएंगी.