इंदौर (Indore News) : उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय इंदौर पी.एस. मण्डलोई द्वारा बताया गया है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार इन्दौर जिले में एक दिवसीय केम्पस रिक्रुटमेन्ट ड्राईव का आयोजन पी.पी.पी. पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मेनेजमेन्ट एवं जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उक्त ड्राईव का आयोजन 28 अक्टूबर 2021 (गुरुवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर के परिसर में किया जायेगा।
उप संचालक मण्डलोई ने बताया कि इस रिक्रुटमेन्ट ड्राईव में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी जैसे जुबीलेन्ट फूड वर्क, काउन्टर सिक्यूरिटी, नवशक्ति बॉयो कार्प आदि द्वारा विभिन्न पदों जैसे-सैल्स एक्जीकिटीव, डिलेवरी बॉय, सुरक्षा गार्ड, टीम लीडर आदि पदों के लिये लगभग 250 पदों हेतु साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक चयन किया जायेगा। रिक्रुटमेन्ट ड्राईव में 18 से 40 वर्ष के आवेदक/आवेदिका जो की हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर पास हो भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रिक्रुटमेन्ट ड्राईव में सम्मिलित होने वाले आवेदकों का अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों को साथ लाना अनिवार्य रहेगा।