Indore News : वाहन चोरी पर पुलिस का शिकंजा, जिम संचालक ही निकला वाहन चोर

Share on:

इंदौर( Indore News): शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा चोरी/ नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियो की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम)  महेश चंद जैन के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-01 पश्चिम  राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर  दीशेष अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा शातिर वाहन चोर को चोरी के 5 दो पहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता मिली हैं।

क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी जून इंदौर द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियो की पतारसी व चोरी गये मश्रुका की बरामदी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था। टीम द्वारा क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जा रही थी इसी दौरान आज दिनांक 23.10.2021 को मुखबीर सूचना पर पुलिस द्वारा माणिक बाग ब्रिज के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत मॆं लेकर सघन पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक पँवार पिता राजू पँवार उम्र 28 साल निवासी 221 शंकरबाग इन्दौर द्वारा इन्दौर शहर मे अलग अलग स्थानो से कुल 05 दो पहिया वाहन चोरी करना बताया।

तथा चोरी की गई एक पल्सर मो0सा0 अपनी बालाजी जिम मे जिम एक्सरसाईज करने आने वाले चंदन उर्फ चंदू यादव को बेचना बताया । आरोपी अभिषेक पँवार के कब्जे से कुल 04 दो पहिया वाहन जिसमे 03 मो0सा0 व एक एक्टीवा वाहन जप्त किया गया तथा चोरी का वाहन खरीदने वाले चंदन उर्फ चंदू यादव पिता राजेश यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम दयालपुरा थाना गोगावा खरगोन से एक काले रंग की पल्सर मो0सा0 जप्त की गई । शातिर वाहन चोरी लडकियो के कपडे पहन कर करते थे वाहन की चोरी और वाहनो की पहचान छुपाने के लिए वाहनो पर से नंबर प्लेट हटा दी गई ।

बालाजी जिम का संचालक अभिषेक एक और अपने शरीर का विकास कर रहा था दूसरी ओर पहलवान अपने खुरापाती दिमाग मे वाहन चोरी के अलग अलग तरीको के बीज बोये जा रहा था लेकिन पहलवान की बुद्धी को मात देकर जूनी इन्दौर पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया औऱ दोनो आरोपियो से अन्य चोरी के मामलो मे पूछताछ की जा रही है ।

नाम आरोपी – (1) अभिषेक पँवार पिता राजू पँवार उम्र 28 साल निवासी 221 शंकरबाग इन्दौर
(2) चंदन उर्फ चंदू यादव पिता राजेश यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम दयालपुरा थाना गोगावा खरगोन
जप्तसुदा मश्रुका – (1) ग्रे कलर की बिना नंबर एक्टीवा गाडी
(2) एक नीले रंगी की बिना नंबर अपाचे मो0सा0
(3) तीन काले रंग की बिना नंबर पल्सर मो0सा0

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अभय नेमा , उनि प्रदीप यादव, उनि सौरभ कुशवाह , प्रआर 138 सतीष गौड , प्रआऱ 21 कमलेस भासले , आर0 2429 विनित व आर 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।