Indore News: आने लगे पाहूने, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 14, 2021

Indore: जनजाति गौरव दिवस के लिए मालवा अंचल में अनूठा उत्साह देखने को मिल रहा है। इंदौर संभाग के विभिन्न ज़िलों से वनवासी बंधु भोपाल में कल होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमंग उत्साह और आनंद के साथ निकल पड़े हैं। खरगोन आलीराजपुर बड़वानी और झाबुआ के दूर दराज़ इलाकों में रहने वाले वनवासी बंधु आज रात इंदौर में मुक़ाम करेंगे। ये पाहुने सायंकाल से इंदौर पहुँचने लगे हैं। इनके लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में एक दर्जन से अधिक स्थानों में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं

ALSO READ: पूर्व CM ने शुरू किया जन जागरण अभियान, महंगाई पर जनता ने जताई नाराजगी

इंदौर पहुँचे (Indore) पाहुनों का पारंपरिक वेशभूषा के साथ रोली कंकुम लगाकर पुष्पवर्षा करके आत्मीय स्वागत किया जा रहा है। इंदौर पहुँचने वाले आदिवासी भाई बहन अनेक स्थानों पर अपने पारंपरिक लिबास में आए हैं। साथ ही अपने पारंपरिक गीत संगीत के साजो सामान भी लेकर आए हैं। आज रात इनके साजों से निकला संगीत इंदौर की फिजाओं को गुंजित भी करेगा।