MP Board Exam : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, अब इस महीने होगी अर्धवार्षिक परीक्षा, यह है कारण

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 24, 2025
MP Board

MP Board Exam 2026 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। इस बार मुख्य बोर्ड परीक्षा फरवरी मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी।


इसी के कारण स्कूल शिक्षा विभाग में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। अब परीक्षा दिसंबर की जगह नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

आखिर क्यों बदली गई तारीख

आमतौर पर बोर्ड परीक्षा मार्च में होती है और अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर में लेकिन नई शिक्षा नीति के प्रावधान के तहत बोर्ड द्वारा दो परीक्षाएं कराई जाएगी। पहली मुख्य परीक्षा फरवरी मार्च में जबकि दूसरी परीक्षा जून में संभावित है।

इसी कारण से अर्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम आगे बढ़ाकर नवंबर में कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए कि अक्टूबर तक 50 से 60% पाठ्यक्रम को पूरा कर लिया जाए ताकि छात्र तैयारी अच्छे से कर सके। इस बार विशेष प्रावधान भी किया गया है।

बोर्ड और वार्षिक परीक्षा की तर्ज पर अर्धवार्षिक परीक्षा

  • इसके तहत अर्धवार्षिक परीक्षा बोर्ड और वार्षिक परीक्षा की तर्ज पर कराई जाएगी। प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर तैयार होंगे। जिन छात्रों को कम अंक मिलेंगे, उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी।
  • एमपी बोर्ड 10वीं की मुख्य परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक आयोजित होने वाली है। सुबह 9:00 से 12:00 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सुबह 8:00 बजे सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • वही 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी।