इंदौर (Indore News) : इंदौर के एक छोटे मॉडल ने मुंबई में अपने जलवे बिखेरे है। बताया जा रहा है कि अभ्युदय चौकसे IT के ब्रांड में नजर आ रहा है। इस ब्रांड का पोस्टर मुंबई के मलाड Inorbit मॉल के बाहर लगा है। बता दे, वह इससे पहले भगत सिंह के किरदार को भी निभा चुका है। अभ्युदय चौकसे को कई कंपनी जुड़ने का आमंत्रण दे चुकी है।