Indore News : मोबाइल चोर गैंग को चंदन नगर पुलिस ने पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 27, 2021

इंदौर (Indore News) :  इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा चोरी, लूट एवं डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।

दिनांक 26.09.2021 की दरमियानी रात्रि में थाना चन्दन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्रीनपार्क कालोनी के मैन गेट के अंदर झाड़ियों में छिपकर तीन व्यक्ति चोरी की फिराक में बैठें हैं व हथियारों से लैस होकर धार रोड़ स्थित किराना का ताला तोड़कर चोरी करने की योजना बना रहे हैं सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के निर्देशन में तत्काल पुलिस फोर्स को दो पार्टीयों में अलग अलग बांटकर तुरंत घटना स्थल भेजा गया।

टीम द्वारा आड़ में छिपकर देखा गया तो तीन व्यक्ति आपस में गोपनीय बातचीत कर रहे थे तथा किराने की दुकान पर ताला तोड़कर चोरी करने की योजना बना रहे थे दोनों पार्टियों ने एक साथ दबिश डाली और घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1- रचित राठौर उर्फ कानू पिता भंवर सिंह राठौर निवासी विदुर नगर अहीरखेड़ी द्वारकापुरी इन्दौर, 2- राहुल साहू पिता रमेश साहू निवासी न्यू द्वारकापुरी इन्दौर, 3-राजेश राठौर उर्फ राजू पिता राधेश्याम राठौर निवासी न्यू द्वारकापुरी इन्दौर के होना बताया गया।

मौके पर तीनों बदमाशों से एक तेज धारदार लोहे का सतूर, एक लोहे की टामी, एक पेचकस तथा 02 मोटरसायकल मिली जिन्हें विधिवत जब्ती किया बाद तीनों आरोपियों को थाने लाया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 401 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है तीनों आरोपियों से पूछताछ पर इनके कब्जे से मिले मोबाईल महिलाओं से झपटे जाना कबूल किया गया। तीनों आरोपियों से चोरी के मोबाईल खरीददार का पता करते उनके द्वारा उदयराज पिता धनंजय शुक्ला निवासी संजय नगर राउ इन्दौर का बताया गया बाद उक्त आरोपी उदयराज को भी गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ पर चारों आरोपियों से कुल 15 महिलाओं से झपटे गए मोबाईल जब्त किए गए आरोपियों से अन्य अपराध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों से महिलाओं से झपटे गये कुल 15 मोबाईल जब्त किए गए हैं आरोपी महिलाओं से सिर्फ स्मार्टफोन ही झपटते थे जब्त किए गए सभी मोबाईल एप्पल, सैमसंग, वीवो तथा अन्य कंपनियों के महंगे मोबाईल हैं, मोबाईल धारकों का पता कर मोबाईल सुपुर्द किये जायेंगे। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि ब्रह्मदत्त भारती, उनि विशाल परिहार, उनि लोकेन्द्र सिंह खड़ेल, प्रआर पंकज सांवरिया, प्रआर नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रआर अभिषेक पंवार, प्रआर कमलेश चावड़ा व आरक्षक होतम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।