Indore News: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए चैक लेकर पहुंचे विधायक शुक्ला की कलेक्टर से गुहार

Rishabh
Published on:

इंदौर: स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर इंदौर प्रदेश के बढ़ते कोरोना संक्रमण में भी नंबर वन पर आ गया है, इंदौर शहर में कोरोना इतना बढ़ गया है कि यहां अस्पतालों में बेड और कोरोना के लिए एक इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी आ गई है, और शहर में आई इस कमी के लिए विधायक संजय शुक्ला आज कलेक्टर के पास पहुचे है.

बता दे कि बीते दिन इंदौर के दवा बाज़ार का एक विडियो सामने आया था जिसमें लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दुकानों पर सैकड़ो की तादाद में इक्कठा हुए है, जिसके बाद शहरवासियों की इस समस्या के लिए विधायक संजय शुक्ला आगे आए है और उन्होंने कलेक्टर महोद्य के पास ब्लेंक चेक लेकर पहुँचे है और उनसे कहा- ” इसमे राशि आप भर लो और मुझे 5000 रेमडेसिविर इंजेक्शन गरीबो के लिए दे दो”

आज विधायक संजय शुक्ला के साथ सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी , विनय बाकलीवाल , विशाल पटेल , अश्विन जोशी , शेख अलीम , राजेश चौकसे , चिंटू चौकसे , टंटू शर्मा , जीतू शर्मा, सर्वेश तिवारी आदि प्रमुख जन शामिल थे.