Indore News : प्रभारी मंत्री  सिलावट तथा सांसद लालवानी ने किया महा-अभियान की शुरूआत

Share on:

इंदौर जिले में भी राज्य शासन के निर्देशानुसार आज से टीकाकरण का महाअभियान प्रारंभ हुआ। अभूतपूर्व उत्साह और उत्सवी माहौल में पहले ही दिन बड़ी संख्या में नागरिक जीवन रक्षा के संकल्प के साथ टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचे और अपना टीकाकरण करवाया। टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी। इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने स्थानीय खजराना गणेश मंदिर स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर विधायक महेन्द्र हार्डिया,  गौरव रणदिवे, राज्य आपदा प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, कलेक्टर  मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त  प्रतिभा पाल, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पर्यटन मंत्री  उषा ठाकुर ने महू में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
कलेक्टर  मनीष सिंह ने टीकाकरण केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण करने वाले स्टॉफ से चर्चा की, नागरिकों से रूबरू हुये और टीकाकरण के लिये उनका हौसला बढ़ाया।

कलेक्टर  मनीष सिंह खजराना गणेश मंदिर टीकाकरण केन्द्र के बाद रंजीत हनुमान मंदिर परिसर में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पहुँचे। यहाँ विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद माहेश्वरी विद्यालय छत्रीबाग पहुँचे। यहाँ व्यंकटेश मंदिर के प्रमुख स्वामी  विष्णु प्रपन्नाचार्यजी महाराज ने अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक  मालिनी गौड़ भी मौजूद थीं।  सिंह ने छत्रीबाग के ही बाल विनय मंदिर तथा नागरची बाखल, सराफा पहुँचकर टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया।

सिंह इसके बाद अभय प्रशाल पहुँचे, यहाँ उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाओं में कमी दिखायी देने पर संबंधित अधिकारियों से सीधे वायरलेस सेट पर चर्चा की और नागरिकों की सुविधा के लिये तुरंत व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी। इसके बाद वे छप्पन दुकान स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

टीकाकरण केन्द्रों पर उमड़ी भारी भीड़

टीकाकरण महाअभियान के पहले ही दिन टीकाकरण केन्द्रों पर भारी भीड़ उमड़ी। नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह था। चाहे शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र हों या ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण क्षेत्र, हर जगह सुबह 8 बजे से ही लोग कतारबद्ध हो गये और अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के लिये निरंतर लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा।

टीकाकरण केन्द्रों पर चाय-नाश्ते की भरपूर व्यवस्था

इंदौर में टीकाकरण महाअभियान के लिये शासन-प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा के लिये टेंट, कुर्सी, स्वच्छ पेयजल आदि के इंतजाम किये। वहीं दूसरी ओर जनसहयोग से स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों आदि ने टीका लगवाने के लिये आने वाले नागरिकों हेतु चाय, नाश्ते की भरपूर व्यवस्था की। खजराना गणेश मंदिर में नागरिकों के लिये चाय, बिस्किट, पोहे और फल की व्यवस्था की गयी। इसी तरह हर मतदान केन्द्र पर कहीं चाय, बिस्किट, कही कचोरी तो कहीं इंदौर के प्रसिद्ध पोहे खिलाये गये। कई टीकाकरण केन्द्रों पर कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था भी की गयी थी।

टीकाकरण के लिये आये लोगों को दिये गये तुलसी के पौधे

इंदौर के छत्रीबाग स्थित माहेश्वरी विद्यालय में बने टीकाकरण केन्द्र में आने वाले नागरिकों के लिये जहाँ चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गयी, वहीं दूसरी ओर लोगों को तुलसी के पौधे भी वितरित किये गये। यहाँ सांसद  लालवानी और विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने नागरिकों को तुलसी के पौधों का वितरण कर टीकाकरण कराने पर धन्यवाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

दिव्यांगों के लिये विशेष टीकाकरण केन्द्र

जिले में दिव्यांगजनों की सुविधा को देखते हुये टीकाकरण के लिये अभय प्रशाल में विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर में दिव्यांगों तथा उनके परिजनों में भारी उत्साह था। आते के साथ ही शिविर स्थल पर वे पूर्ण अनुशासित होकर बैठे और अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाया। इनकी सुविधा के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। दिव्यांगों तथा उनके परिजनों को चाय-नाश्तां करवाया गया। कलेक्टर  मनीष सिंह और डीआईजी  मनीष कपूरिया ने दिव्यांगों तथा परिजनों से चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। दोपहर 12 बजे तक इस शिविर में 60 से अधिक दिव्यांगों का टीकाकरण हो चुका था।

82 वर्ष की वयोवृद्धा ने भी कराया टीकाकरण

ब्रम्हाकुमारी मिशन से जुड़ी हुईं 82 वर्ष की वयोवृद्धा दीदी नगीना ने महाअभियान के तहत अपना टीकाकरण करवाया। उनका कहना था कि अगर हर व्यक्ति अपना टीकाकरण करवायेंगे तो पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि हमारा पूरा देश कोरोना मुक्त हो जायेगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाकर समाज को सुरक्षा प्रदान करें।

टीकाकरण केन्द्रों पर उत्सवी माहौल के लिये की गई विशेष साज-सज्जा

टीकाकरण महा-अभियान में टीकाकरण केन्द्रों तक अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण केन्द्र तक आये और उन्हें बेहतर माहौल मिले इसको देखते हुये टीकाकरण केन्द्रों पर विशेष साज-सज्जा की गई है। जिले के अधिकांश टीकाकरण केन्द्रों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से करीने के साथ सजाया-सवारा गया। अनेक टीकाकरण केन्द्रों की साज-सज्जा नागरिेकों के लिये आकर्षण का केन्द्र रही। अनेक टीकाकरण केन्द्रों में नागरिकों के स्वागत के लिये कारपेट की बिछात भी की गई थी।
आज इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी
टीकाकरण महा-अभियान में आज इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी में भी वैक्सीनेशन का विशाल कैंप लगाया गया। सभी रहवासियों के साथ-साथ वर्करों को भी वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज लगाए गये।

पूरा की पूरा परिवार हुआ टीकाकृत

भारती, अंजलि या लक्ष्मण के परिवार सहित इंदौर में ऐसे हजारों परिवार हैं, जो पूरी तरह से टीकाकृत हो चुके हैं। इनका कहना है कि हम तो पूरे परिवार सहित सुरक्षित तो हो ही चुके हैं साथ ही हमारे टीकाकरण से दूसरों को भी सुरक्षा मिलेगी। इन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे भी टीकाकरण करवायें और स्वयं, परिवार सहित दूसरों की जीवन सुरक्षा में भी मददगार बनें।

खजराना गणेश मंदिर में टीकाकरण के लिये आयी भारती पाटीदार ने बताया कि मैंने आज अपने पति श्री विक्की पाटीदार के साथ में टीकाकरण करवाया है। अब हमारा पूरा परिवार टीकाकृत हो चुका है। घर में अब सिर्फ 18 साल से कम उम्र के दो बच्चे ही बचे हैं। हम सबके टीकाकरण होने से इन बच्चों को तो सुरक्षा मिलेगी ही साथ ही अन्य नागरिक भी सुरक्षित होंगे। भारती ने बताया कि हमसे पहले हमारी दादी 70 वर्षीय पाचूबाई और माताजी सुधाबाई दोनों को कोरोना टीका के दोनों डोज लग चुके हैं। टीका लगाने की सींख हमे जब मिली जब परिवार में दादाजी के भाई की कोरोना से मृत्यु हुई थी। सबक सींखा और अब टीका लगवाया।

इसी तरह स्कीम नम्बर 140 में रहने वाली 28 वर्ष की बैंककर्मी अंजलि शर्मा भी आज खुश थीं। उसका कहना था कि मेरे टीकाकरण के साथ ही अब पूरे परिवार का टीकाकरण हो चुका है। परिवार में मम्मी, पापा और भाई हैं, इन सबका पहले ही टीकाकरण हो गया था। कार्य की व्यवस्तता के कारण मैं टीका नहीं लगवा पायी। आज अभियान में मौका मिला तो मैंने अपना टीकाकरण करवा लिया । इसी तरह 18 वर्ष के लक्ष्मण पगी भी टीकाकरण के लिये अपनी माता नर्मदा बाई के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुँचे। उसने कहा कि हम दोनों के साथ मेरा एक भाई भी है, उसका पहले ही टीकाकरण हो गया था। अब हम दोनों का टीकाकरण होने से पूरा परिवार टीकाकृत हो चुका है।

सेल्फी प्वाइंट बनें आकर्षण का केंद्र

इंदौर जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत कोरोना के टीका लगाने की स्मृति को संजोये रखना तथा दूसरों को प्रेरणा देने के लिये सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं। यह सेल्फी प्वाइंट नागरिकों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहे। इस सेल्फी प्वाइंट में खड़े होकर नागरिकों ने खड़े होकर अपने फोटो खिंचवाये और टीका लगाने की स्मृति को स्थायी बनाया।

टीकाकरण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से “मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी अब आपकी बारी” सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किये गए । यह सेल्फी प्वाइंट टीकाकरण केंद्रों पर आकर्षण का केंद्र बने। टीकाकरण के पश्चात नागरिको ने अपनी स्मृति को संजोए रखने के लिए इस सेल्फी पॉइंट पर पहुंच कर फोटो खिंचवाई । वैक्सीनेशन करा चुके व्यक्ति सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर प्रेषित कर अन्य लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु संदेश भी दे रहे हैं । जिले में आज से सभी 18 प्लस वाले नागरिकों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया। टीकाकरण का यह अभियान 30 जून तक चलेगा। जिला प्रशासन की नागरिकों से अपील है कि अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण जरूर करवाएं। शासन द्वारा लगाया जा रहा टीका पूर्णत सुरक्षित है, जो कोरोना संक्रमण से लड़ने में आपका और आपके परिवार का सुरक्षा कवच होगा।