Indore News: एमवाय अस्पताल में चूहे ने कुतरा नवजात बच्चे की एड़ी और अंगूठा, मचा हड़कंप

Share on:

इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में सोमवार के दिन एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में सोमवार के दिन एक नवजात बच्चे की एड़ी और पैर के अंगुठा को चूहे ने कुतर दिया है। इस घटना के होने के तुरंत बाद ही अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में जांच समिति बना दी है।

इस मामले को लेकर शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय अस्पताल के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया है कि हमारे अस्पताल की नर्सरी (वह स्थान जहां नवजात बच्चों को देख-भाल के लिए रखा जाता है) में एक बच्चे की एड़ी चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया है। हम मामले की विस्तृत जांच करेंगे।

घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें एमवाईएच के दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी शामिल हैं। एमवाईएच अधीक्षक ने चूहों के कथित हमले के शिकार नवजात बच्चे की पहचान का तुरंत खुलासा नहीं किया और घटना का विस्तृत विवरण भी नहीं दिया।

जानकारी के मुताबिक, बच्चा प्री-मैच्योर था। उसका वजन मात्र 1.4 किलो है। इस वजह से उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था। लेकिन सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने जब उसकी माँ गई तो दंग रह गई। जिसके बाद ये मामला सामने आया है। बच्चे की प्लास्टिक सर्जन से जांच करवाई गई है।