Indore News: बारिश में दुर्घटना से बचाव के लिए मेटल पेचवर्क कार्य जारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 26, 2021

इंदौर दिनांक 26 सितंबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा वर्षा काल के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क पर गड्ढे होने पर शहर के समस्त 19 जोनल क्षेत्रों में सड़कों पर मेटल पैच वर्क का कार्य करने के सिटी इंजीनियर श्री अशोक राठौर एवं समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

ALSO READ: पेट्रोल की चोरी करने वाले टैंकर मालिकों से नापतोल विभाग की सांठगांठ ?

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों जिनमें फूटी कोठी चौराहा रिंग रोड, विजय नगर चौराहा एवं आसपास, लव कुश चौराहा से सांवेर मेन रोड तक, अग्रवाल पब्लिक स्कूल से बाईपास तक, माणिक बाघ रोड चंदन नगर चौराहा बंगाली चौराहा से पिपलियाना तक, सयाजी चौराहा, एलआईजी चौराहा, परदेसी पुरा चौराहा, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, सपना संगीता रोड, टावर चौराहा, महू नाका, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा, राजमोहल्ला चौराहा, रामचंद्र नगर चौराहा, के साथ ही शहर के विभिन्न जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों मोरम एवं चुरी डालकर को समतल करने के साथ ही सड़कों पर मेटल पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर की अन्य सड़कों पर भी मेटल पैच वर्क का कार्य किया जाएगा।

Indore News: बारिश में दुर्घटना से बचाव के लिए मेटल पेचवर्क कार्य जारी