विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर ने नगर निगम का दरोगा पर ट्रैप की कार्रवाई की, नगर निगम इंदौर के एक सफाई कर्मचारी की शिकायत पर लोकायुक्त ने इस कार्यवाही को किया आवेदक अर्जुन ऊंटवाल (60 वर्ष) निवासी-हरिजन कॉलोनी, जूनी इंदौर ने बतया की अक्टूबर महीने की दिनांक 1.10.22 से दिनांक 5.10.22 तक की अवधि का ड्यूटी से अनुपस्थित का वेतन तथा उसके पहले का तीन महीने का वेतन दरोगा से निकलवाने के लिए कहा था जिसकी एवज में सोनू वेंडवाज ने ₹ 25,000 रिश्वत की मांग की
जिसकी शिकायत सफाई कर्मचारी द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थ। शिकायत सही पाए जाने पर आज लोकायुक्त की टीम ने आरोपी दरोगा को आवेदक अर्जुन ऊंटवाल से रिश्वत राशि ₹10,000 लेते हुए ट्रैप किया गया। आरोपी दरोगा सोनू वेंडवाज जोन क्रमांक 12 नगर पालिक निगम इंदौर में कार्यरत है मौके पर धारा 7 भ्रनिअ अंतर्गत कार्यवाही जारी है