Indore News: इंदौर में कोरोना के कहर में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 1011 नए केस

Mohit
Published on:

इंदौर: इंदौर में कोरोना (Corona) का कहर कम होता दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को इंदौर (Indore News) में कोरोना के 1011 नए मामले दर्ज हुए है. वहीं करीब छह लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार महीने की बच्ची भी शामिल है. बता दें कि, मरने वालों में सभी मरीज अन्य बिमारियों से पीड़ित थे. वहीं, अब मरने वालों की कुल संख्या 1437 हो गई है.

यह भी पढ़े – MP News : 24 घंटों में सामने आए 6000 पार मरीज, इंदौर में है इतने केस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 24 घंटे में करीब 10064 सैंपलों की जांच की गई थी. वहीं, संक्रमण से बीते 24 घंटे में 1967 मरीज ठीक भी हो गए हैं. दूसरी ओऱ फरवरी महीने की शुरुआत में ही मौत का आंकड़ा डराने लगा है.

यह भी पढ़े – Pension: अब पेंशन में आपको मिलेगा 8517 रुपए का फायदा, EPFO ऐसे करेगा मदद

बात करें इंदौर की तो इंदौर में 1 फरवरी को 10,762 टेस्ट हुए जिसमें से 9,201 नेगेटिव आए, वहीं 1,438 नए पॉजिटिव सामने आए है. इसके अलावा 111 रिपीट पॉजिटिव है तो 1,378 स्वस्थ हो चुके हैं. 10,653 मौजूदा पॉजिटिव अब तक है. इसके अलावा 3 और मौतें हुई है। 12 दिनों में 31 मौतें अब तक हो चुकी है. 2022 में 36 की मृत्यु हुई है.