Indore News : पुलिसकर्मियों पर दूसरे दिन चढ़ा होली का रंग, पुलिस कमिश्नर के गीतों पर जमकर किया डांस

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 26, 2024

Indore News : देशभर में कल होली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, जिसे देखो वह होली के रंग में डूबा हुआ नजर आया. परन्तु पुलिसकर्मी होली पर रंग नहीं खेल पाए. क्योंकि उन्हें जनता को संभालने की जिम्मेदारी जो होली पर दी जाती है. अक्सर आपने देखने में आता है कि होली पर कई लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते है, तो कई लोग नशे में धुत होकर होली खेलते है.


ऐसे में कई तरह की घटनाओं के होने का अंदेशा रहता है. इसीलिए उस दिन पुलिस कर्मी होली नहीं मना पाते है. परन्तु आज होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाते हुए नजर आये. उनके साथ पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता भी होली के रंग में रंगते हुए नजर आये.

पुलिस कमिश्नर के होली गीतों ने बांधा समां

होली के दूसरे दिन सभी पुलिस कर्मी डीआरपी लाइन में इकठ्ठा हुए और पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के साथ सभी ने जमकर होली खेली. इस खास मौके पर पुलिस कमिश्नर ने अपनी होली गीतों से समां बांध दिया और सभी पुलिसकर्मियों ने उनके गीतों की खूब तारीफ़ की. उनका ये अनोखा अंदाज सुर्खियां बटोर रहा है.

कमिश्नर के गानों पर पुलिसकर्मियों ने किया जमकर डांस

होली खेलने के बाद कॉमिशनर राकेश गुप्ता के गानों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया जिससे महफ़िल में चार चांद लग गए. होली के मौके पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि होली का पर्व है, सबके साथ धूमधाम से मनाना चाहिए. किसी बड़े छोटे का भेदभाव नहीं होना चाहिए. सभी को एक दिन होली मनाने का मौका मिलता है, जिसे धूमधाम के साथ मिलकर मनाना चाहिए.