Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का बायपास गुरुवार सुबह फिर से भीषण जाम का शिकार हो गया। अर्जुन बड़ौद गांव के पास बने इस जाम में ट्रक, बस, कार और अन्य वाहन करीब पाँच घंटे तक फंसे रहे। कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें देखने को मिलीं। यह स्थिति अब इंदौर-देवास बायपास पर आम हो चली है, जिससे रोजाना हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कैसे लगा इतना लंबा जाम?
जाम की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक ट्रक की कमानी टूट गई और सड़क पर ही खराब हो गया। इससे पीछे आते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं दूसरी तरफ, लगातार हो रही बारिश ने सड़क की हालत और बिगाड़ दी थी। निर्माणाधीन पुल के कारण सड़क पर जगह कम हो गई, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई और धीरे-धीरे जाम कई किलोमीटर तक फैल गया।
क्रेन बुलाकर वाहनों को हटाया गया
जैसे ही जाम की सूचना प्रशासन तक पहुंची, इंदौर कलेक्टर और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद क्रेन से खराब ट्रक को हटाया गया और धीरे-धीरे जाम खुलना शुरू हुआ। सड़क के बड़े गड्ढों को भी तुरंत भरा गया ताकि यातायात सामान्य हो सके।
क्यों बार-बार इंदौर बायपास पर लग रहा है जाम?
- लगातार बारिश से सड़क पर गड्ढे बढ़ गए हैं।
- निर्माणाधीन ब्रिज और चौड़ीकरण कार्य से रास्ता संकरा हो गया है।
- भारी वाहनों की लंबी कतारें समय पर नियंत्रित नहीं हो पातीं।