Indore Truck Accident: इंदौर में सोमवार रात हुए हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। बेकाबू ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इस हादसे के जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर गुलशेर और उसके साथी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उनसे पांच दिन तक पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जहां अब उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है की ड्राइवर गुलशेर पर पहले से ही 3 अपराधिक मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल पुलिस और भी अधिक जानकारी के लिए अपनी पूछताछ जारी रखेगी।
हत्या समेत 2 अन्य मामले दर्ज
पूछताछ के दौरान यह पता चला है की ट्रक ड्राइवर गुलशेर के खिलाफ पहले से ही लगभग 3 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य शामिल हैं। वह शराब का आदी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि उसे किसी अपराध में सजा हुई है या कोई मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
गुपचुप तरीके से कोर्ट में किया गया पेश
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि गुलशेर और उसके साथी शंकर को बुधवार को 14 नंबर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की मांग पर कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया है और उन्हें 21 सितंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए दोनों को सुबह 11 बजे गुपचुप तरीके से कोर्ट में लाया गया, इस दौरान उनकी कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की गई।